सरायकेला : सरायकेला-खरसावां जिले के एसपी मुकेश कुमार लुणायत की ओर से गठित एसटीएफ ने गौ तस्करी के बड़े रैकेट का खुलासा किया है. गुरुवार देर रात एसटीएफ की टीम ने कुचाई थाना क्षेत्र से तस्करी के लिए ले जा रहे करीब 40 जोड़ी बैल को पकड़ कर कुचाई पुलिस को सौंप दिया है.
स्थानीय पुलिस को भनक नहीं
कार्रवाई बेहद ही गोपनीय तरीके से की गई. इसकी भनक स्थानीय पुलिस को भी लगने नहीं दिया गया था. ऑपरेशन सफल होने के बाद एसटीएफ ने कुचाई थाना प्रभारी को सूचित किया और उन्हें सौंप दिया.