सरायकेला : सरायकेला नगर क्षेत्र अंतर्गत हंसाहुडी मोहल्ले के पति चौक पर हाईवा की चपेट में आने से बाइक सवार की दर्दनाक मौत हो गई. बाइक सवार की पहचान 26 वर्षीय हिमांशु शर्मा के रूप में हुई है. वह जमशेदपुर के हलुदबनी निवासी था. घटना सुबह 4.45 बजे की बतायी जा रही है. घटना के समय हिमांशु के दो दोस्त भी थे जो अलग-अलग बाइक पर थे. उन्होंने दुर्घटना के बाद भाग रहे हाईवा को रोकने की कोशिश की परंतु हाईवा नहीं रुका और चालक तेज रफ्तार से चाईबासा की ओर भागाकर ले गया.
आगे-पीछे चल रहे थे तीनों दोस्त
हिमांशु अपने दोस्त संदीप सोय के बर्थडे पार्टी में शामिल होने के लिए गुरुवार की रात चाईबासा टुंगरी गया हुआ था. जहां पार्टी के बाद दोस्त संदीप एवं प्रदीप केराई तीनों अलग-अलग बाइक से प्रदीप केराई के घर दोलानडी,सरायकेला लौट रहे थे. तीनों दोस्त आगे पीछे चल रहे थे. इसी क्रम में हंसाहुडी पति चौक के पास अज्ञात हाईवा ने हिमांशु को सामने से टक्कर मार दी.