सरायकेला : जिले में आबकारी विभाग द्वारा अवैध शराब बनाने व उसकी बिक्री रोकने के उद्देश्य से किए गए कार्रवाई पर भाजपा नेता रमेश हांसदा ने सवालिया निशान लगाया है. शुक्रवार को आरआईटी थाना क्षेत्र अंतर्गत भुआ में हुए आबकारी विभाग के करवाई पर भाजपा नेता ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.
भाजपा नेता रमेश हांसदा ने कहा कि इससे पूर्व भी आबकारी विभाग जिलेभर में अवैध शराब निर्माण को लेकर बनाए गए शराब भट्ठियों को ध्वस्त करती है, जहां विभाग को केवल अवैध शराब ही मिलता है. इस कार्रवाई में शायद ही कभी संचालक या शराब बनाने वाले गिरफ्तार हुए हो, इन्होंने कहा कि इसका मुख्य कारण विभाग की शराब भट्टी संचालकों के साथ साठगांठ है. (नीचे भी पढ़ें)
भाजपा नेता ने राज्य सरकार को भी आड़े हाथों लेते हुए कहा की भ्रष्ट सरकार और राज्य के मुखिया के शासनकाल में आबकारी विभाग जैसे अधिकारी निजी स्वार्थ के चलते सरकार के राजस्व पर ग्रहण लग रहे हैं. उन्होंने कहा है कि अंग्रेजी शराब दुकान में यह स्थिति है कि जिस ब्रांड को आबकारी विभाग द्वारा ग्रीन सिग्नल दी जाती है, केवल वही ब्रांड दुकानों में बिक रहे हैं. इससे साफ है कि सेटिंग पूरी है, दो माह पूर्व आबकारी विभाग के हाजत से फरार हुए दो शराब कारोबारी के अब तक गिरफ्तार नहीं होने के मुद्दे पर भी रमेश हांसदा ने विभाग के कार्यशैली को कटघरे में खड़ा किया है.