सरायकेला : भाजपा के सरायकेला खरसावां जिला अध्यक्ष उदय सिंहदेव ने कहा झारखंड के मुख्यमंत्री द्वारा गोगो, दीदी योजना के फॉर्म भरवाने पर मुकदमा दर्ज करने का जो फरमान जारी किया गया है वह उनकी तानाशाही मानसिकता के साथ उनकी हताशा को भी दर्शाता है. इस संबंध में जारी एक बयान में भाजपा जिला अध्यक्ष ने कहा कि भ्रष्टाचार के आरोप में जेल जाने वाले मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन बतायेंगे कि जब लोकसभा चुनाव के वक्त कांग्रेस पार्टी ने तथाकथित न्याय पत्र के माध्यम से लोगों को एक लाख रुपये देने का जो फॉर्म भरवाया था उस पर क्या कार्रवाई हुई थी ? उन्होंने कहा कि भाजपा के कार्यकर्ता उनके तुगलकी फरमान से डरने वाले नहीं है. गोगो योजना का फॉर्म भाजपा के कार्यकर्ता घर घर जाकर भरवाते रहेंगे.
भाजपा के जिलाध्यक्ष उदय सिंहदेव ने कहा कि सबसे पहले मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को यह जवाब देना चाहिये कि उन्होंने अपनी सरकार बनते ही मइयां योजना लागू करने का जो वादा किया था और वादे के अनुसार हर माह दो हजार रुपये दिए जाने थे. ऐसे में उन्होंने चुनाव से ठीक दो महीने पहले एक हज़ार रुपये देकर झारखंड की महिलाओं को ठगने का काम क्यों किया ? (नीचे भी पढ़ें)
श्री सिंहदेव ने हेमंत सोरेन सरकार से उनके वादे के अनुरूप पिछले पांच साल तक दिये जाने वाले राशि के बकाया ‘एक लाख बीस हज़ार’ की राशि को लाभार्थियों के बीच अभिलंब भुगतान करने की मांग की है. उन्होंने कहा कि संताली में गोगो का मतलब मां होता है, उन्होंने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को संवेदनशीलता दिखाते हुए मां-बहनो की भलाई की खातिर भरवाये जा रहे फॉर्म में अड़ंगा नहीं डालने का आग्रह किया है. उन्होंने कहा भाजपा की सरकार आते ही झारखंड के सभी मातृशक्ति के खाते में अभिलंब सम्मान राशि आना शुरू हो जाएगा. साथ ही भाजपा जिलाध्यक्ष ने कहा कि यह सरकार जाते जाते भी अपने भ्रष्टाचारी स्वभाव को छोड़ती नहीं दिख रही है. रोज थोक के भाव में अधिकारियों का तबादला होना इस बात का प्रमाण है. उन्होने यहां की जनता से कोल्हान की सभी सीटों पर भाजपा को जीत दिलाने का आह्वान किया है.