Adityapur : सरायकेला जिला प्रशासन एवं राजकीय छऊ नृत्य कला केंद्र द्वारा गुरुवार 11 अप्रैल से स्थानीय बिरसा मुंडा स्टेडियम में ‘चैत्रपर्व- छऊ महोत्सव-2024’ प्रारंभ होने वाला है. यह पूरा कार्यक्रम भगवान शिव एवं शक्ति को समर्पित रहता है. इसलिए भगवान शिव एवं शक्ति रूपेण मां जगदंबा को कार्यक्रम से पूर्व आह्वान किया जाता है. सदियों से चली आ रही इन परंपराओं एवं अनुष्ठानों को जिला प्रशासन द्वारा निर्वाह किया जाता है. इस क्रम में जिला प्रशासन द्वारा ‘घट-पाठ’ परंपराओं का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें यात्रा घट काफी महत्वपूर्ण होती है. ‘यात्रा घट’ को मुख्य रूप से अर्धनारीश्वर के रूप में पूजा की जाती है. जिला मुख्यालय सरायकेला के खरकाई नदी के माजना घाट से बुधवार की रात दस बजे से यात्रा घाट का पूजा अर्चना करते हुए डेली मार्केट स्थित शिव मंदिर में लाया जाएगा. इस दौरान रास्ते पर सैकड़ो श्रद्धालु यात्रा घट की पूजा अर्चना करेंगे. कार्यक्रम को लेकर विधि व्यवस्था की पहले से ही तैयारी कर ली गई है. नगर विकास द्वारा सड़कों पर पर्याप्त रूप से लाइट की व्यवस्था कर दी गई. वहीं महिला श्रद्धालुओं की अत्यधिक भीड़ होने की संभावना को देखते हुए महिला बल को भी रखा गया है.