Saraikela: सरायकेला जिले में सड़क हादसा थमने का नाम नहीं ले रहा है. चांडिल-कांड्रा मुख्य मार्ग पर आए दिन सड़क दुर्घटनाएं हो रही हैं जिसे रोकने में ट्रैफिक और परिवहन विभाग विफल होता दिख रहा है. ताजा मामला रविवार तड़के सुबह 4 बजे का है जहां सड़क किनारे खड़े हुए एक ट्रक को तेज गति से आ रहे ट्रक ने सामने से जोरदार टक्कर मार दी. दुर्घटना कांड्रा थाना अंतर्गत चांडिल-कांड्रा मुख्य मार्ग पर गिद्दीबेड़ा टॉल के नजदीक हुई. जहां ब्रेकडाउन ट्रक संख्या-JH 09AP-6862 में ट्रक संख्या-NL 01AB-2236 ने जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों ट्रकों के परखच्चे उड़ गए और एक ट्रक का चालक केबिन में ही फंस गया. घटना के बाद सड़क पर आवामन बाधित हो गया. इधर, सूचना मिलते ही कांड्रा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और सड़क जाम खाली कराते हुए दुर्घटना के बाद केबिन में फंसे ट्रक चालक को बाहर निकाला और इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया.. गौरतलब है कि अभी हाल ही में इस सड़क पर ट्रक और हाईवा की जोरदार सीधी टक्कर में दोनों वाहन के चालक मौके पर ही वाहनों में दबकर मर गए थे .बावजूद इसके सड़क दुर्घटना रुकने का नाम नहीं ले रही है.
यह भी पढ़ें-वीमेंस कॉलेज के 36 शिक्षकों को दो टूक, देख लें अपना रास्ता