Chandil : सरायकेला-खरसावां जिले के चांडिल का दलमा क्षेत्र शराब माफियाओं का गढ़ बनता जा रहा है. हाल के दिनों में क्षेत्र के बिरीगोड़ा में ग्यारह सौ से ज्यादा पेटी नकली शराब बरामद किया गया था. साथ ही, 14 लोगों पर मामला भी दर्ज किया गया था. इसी मामले में कोल्हान डीआईजी के निर्देश पर चांडिल थाना प्रभारी अजीत कुमार पर विभागीय कार्रवाई करते हुए लाईन हाजिर किया गया था. इस बीच मंगलवार को सरायकेला के आबकारी विभाग के उत्पाद निरीक्षक निर्भय सिन्हा के नेतृत्व में दलमा के काठजोर खड़िया बस्ती में छापामारी किया गया. जहां बृहत पैमान पर नकली शराब के अवैध विदेशी शराब फैक्ट्री के संचालन का भंडाफोड़ किया गया. उत्पाद निरीक्षक का कहना है कि यहां बृहत पैमाने पर नकली शराब बनने की सूचना मिलने के बाद यह कार्रवाई की गई. इस छापामारी में 25 पेटी नकली शराब के अलावा खाली बोतल, ढ़क्कन और अलग-अलग ब्रांड का लेबल बरामद किया गया है.
जमशेदपुर के शराब माफियाओं से जुड़े हैं तार
इस मामले की जांच में पाया गया है कि दलमा क्षेत्र में चलनेवाले शराब के अवैध धंधे से जमशेदपुर के शराब माफियाओं के भी तार जुडे हुए हैं. वैसे, इस छापेमारी के दौरान उत्पाद विभाग की टीम ने दो मजदूर की गिरफ्तारी की है, जबकि एक व्यक्ति मौके से फरार होने में सफल रहा. वहीं, छापेमारी टीम की हत्थे चढ़े लोगों ने पूछताछ में इस धंधे से जुड़े कई खुलासे उत्पाद विभाग के समक्ष किए हैं. साथ ही, यह भी बताया है कि जमशेदपुर के मानगो के रहनेवाले घीरज कुमार के द्वारा यहां अवैध विदेशी शराब मिनी फैक्ट्री का संचालन किया जाता था. इसके अलावा भी उत्पाद विभाग की टीम के समक्ष कई और नाम सामने आए हैं, जिसका अब तक खुलासा नहीं हो पाया है.
इसके भी पढ़ें-बेटे की सांस टूटनेवाली है और पुलिस कहती है जांच कर रहे हैं