सरायकेला : कला, संस्कृति, खेलकूद, युवा कार्य विभाग व राजकीय नृत्य कला केंद्र के संयुक्त तत्वावधन में राजकीय चैत्र पर्व “छऊ महोत्सव” 2024 के दौरान महोत्सव के धार्मिक अनुष्ठान ‘यात्रा घट’ गुरुवार को लाया गया.
निर्धारित समय के अनुसार रात 12:05 बजे सरायकेला के खरकाई नदी किनारे माजना घाट से घंटो पूजा अर्चना के पश्चात यात्रा घट की यात्रा प्रारंभ कराई गई. मुख्य सड़क होते हुए यात्रा घाट पहले राजमहल पहुंची, जहां पूजा-अर्चना के बाद डेली मार्केट स्थित शिव मंदिर तक लाया गया. इस दौरान नदी किनारे हजारों की संख्या में श्रद्धालु एकत्रित होकर भगवान शिव एवं माता-पार्वती को समर्पित अर्धनारीश्वर रूप ‘यात्रा घट’ की पूजा अर्चना की गई. महोत्सव से पूर्व प्रत्येक वर्ष ‘यात्रा घट’ एवं अन्य धार्मिक अनुष्ठान जिला प्रशासन द्वारा आयोजन किया जाता है. जिला प्रशासन की ओर से दंडाधिकारी के रूप में अंचलाधिकारी प्रवीण कुमार एवं थाना प्रभारी हीरालाल मौके पर उपस्थित रहे.