सरायकेला : सरायकेला-खरसावां भाजपा के जिलाध्यक्ष विजय महतो ने बयान जारी कर कहा है कि मणिपुर मामले में कांग्रेस पार्टी शांति लाना नहीं चाहती है. सरकार के गलत नीतियों का खामियाजा देश भुगत रहा है. खुद मणिपुर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने राहुल गांधी को चिट्ठी लिखकर कांग्रेस पार्टी को इन घटनाओं के लिए जिम्मेदार ठहराया था. वहां देश विरोधी शक्तियों को बढ़ावा दे रही है. महिलाओं के साथ जो अमानवीय व्यवहार हुआ उसकी निंदा सभी ने एक सुर में की. मुख्यमंत्री बिरेन सिंह ने दोषियों को फांसी चढ़वाने तक की बात कही है.
मणिपुर की घटना के बाद से झारखंड और बिहार में भी महिलाओं पर उसी तरह के अत्याचार की कई घटनाएं सामने आई है लेकिन विपक्षी पार्टियों ने चुप्पी साध रखी है. कांग्रेस पार्टी मणिपुर पर बहस से भाग रही है, बल्कि उसके आड़ में संसद को बाधित किए हुए है. कांग्रेस गठबंधन का जनविरोधी चेहरा आज पूरा देश देख रहा है.