सरायकेला : सरायकेला थाना के सीनी ओपी में पदस्थापित आरक्षी 42 वर्षीय अनिल कुमार झा की ड्यूटी के दौरान अचानक से गिरने से मौत हो गई. घटना बुधवार सुबह 8:30 के आसपास की है. मृत आरक्षी के साथियों ने बताया कि घटना के समय में ड्यूटी पर थे और अचानक गिर पड़े जिससे उन्हें सर पर चोट लगी है. घटना के बाद स्थानीय पुलिस वालों ने उसे तुरंत सदर अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सक ने आरक्षी अनिल कुमार झा को मृत घोषित कर दिया. वह मूल रूप से पूर्वी सिंहभूम जिला अंतर्गत कदमा निवासी थे. बताया जा रहा है कि आरक्षी अनिल कुमार झा का एक बेटा एवं एक बेटी है.