सरायकेला : जिला मुख्यालय में साइबर बदमाशों ने बूथ लेबल ऑफिसर से 74 हजार की ठगी कर ली. साइबर बदमाश ने खुद को इलेक्शन ऑफिसर बताकर सरायकेला के बूथ लेवल ऑफिसर धीरेंद्र कुमार सतपति के खाते से 74 हजार रुपये की निकासी कर ली.
इसे भी पढें : Saraikela : ठाकुर दास ज्वेलरी शॉप में 3.50 लाख की चोरी, घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद
बेटा को पकडा दिया था मोबाइल
धीरेंद्र सतपति ने बताया है कि वे नगर पंचायत कार्यालय सरायकेला में पदाथापित रहकर भाग संख्या 349 के बीएलओ का कार्य भी कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि शुक्रवार की सुबह उनके मोबाइल फोन पर एक व्यक्ति ने खुद को नया इलेक्शन ऑफिसर बताते हुए फोन नंबर 8293443949 से कॉल किया था. उसने उनका पैन कार्ड, आधार कार्ड और मोबाइल नंबर मांगा. बताया कि बीएलओ ग्रुप में इन सभी जानकारियों को अपलोड करना है. बीएलओ ने अपना मोबाइल अपने पुत्र को देकर मंदिर में पूजा करने चले गए.
एनीडेस्क एप डाउनलोड करा उड़ाये रुपये
साइबर बदमाश ने धीरेंद्र के फोन पर पुत्र से एनीडेस्क एप डाउनलोड करने को कहा. एप डाउनलोड होने पर उसने एनीडेस्क आईडी कोड मांगा. बीएलओ के पुत्र ने सारी जानकारी साइबर बदमाश को दे दी.
बैंक जाने पर हुआ मामले का खुलासा
मामले का खुलासा तब हुआ जब शनिवार को धीरेंद्र पैसा निकालने के लिए बैंक गये और अपने अकाउंट को खाली पाया. धीरेंद्र ने इस संबंध में सरायकेला थाना में लिखित शिकायत की है.
इसे भी पढें : Saraikela : सड़क किनारे की दुकानों में लगी भीषण आग, 8 दुकानें जली