सरायकेला : सरायकेला अनुमंडल पदाधिकारी की अध्यक्षता में रेड क्रॉस सोसाइटी के संचालन से संबंधित एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में सोसाइटी के सभी सदस्यों ने भाग लिया. शुरुआत में सभी सदस्यों का परिचय कराया गया और रेड क्रॉस के पूर्व कार्यकारी सचिव स्व. डीडी चटर्जी के निधन पर दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई.
सर्व सम्मति से चुने गए दयाशंकर
बैठक में प्रमुख निर्णय लिया गया कि डीडी चटर्जी के निधन के बाद सोसाइटी का संचालन के लिए सर्वसम्मति से दयाशंकर मिश्रा को रेड क्रॉस सोसाइटी का नया कार्यकारी सचिव मनोनीत किया गया. सदस्यों ने सोसाइटी के फंड में वृद्धि के लिए डीसी से भूमि रजिस्ट्रेशन में सहवाग राशि का प्रावधान करने और अवर निबंधक (सरायकेला/चांडिल) को सदस्य के रूप में शामिल करने के लिए पत्राचार करने का निर्णय लिया.
डिजिटल कनेक्टिविटी के लिए WhatsApp ग्रुप
सदस्यों के बीच बेहतर समन्वय के लिए एक WhatsApp ग्रुप बनाने का निर्णय लिया गया. कार्यकारी सचिव दयाशंकर मिश्रा को इस कार्य को शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया गया. बैठक में रेड क्रॉस सोसाइटी के कार्यों को सुचारू रूप से संचालित करने, भविष्य की योजनाओं पर चर्चा की गई और सोसाइटी के संचालन में सुधार तथा जागरूकता बढ़ाने पर जोर दिया गया. बैठक का समापन अनुमंडल पदाधिकारी सरायकेला द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ. बैठक की कार्यवाही संबंधित सभी सदस्यों, जिला अवर निबंधक, अनुमंडल पदाधिकारी (चांडिल) और उपायुक्त, सरायकेला-खरसावां को सूचनार्थ एवं आवश्यक कार्रवाई के लिए प्रेषित की गई.