सरायकेला : थाना क्षेत्र के माजनघाट पुल के पास खरकाई नदी से उत्तर महंती नामक 25 वर्षीय युवक का शव बरामद किया गया है. युवक मंगलवार दोपहर से लापता था. मृतक का परिवार सरायकेला पोस्ट ऑफिस रोड के पास किराए के मकान में रहता था, जबकि उनका मूल घर राजनगर थाना क्षेत्र के कोलाबड़िया गांव में है. उत्तर महंती सरायकेला में चाऊमीन का ठेला लगाता था. परिवार वालों ने घटना पर संदेह जताया है, लेकिन अभी तक हत्या की शिकायत को लेकर सरायकेला थाना में कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है. परिवार का कहना है कि मृतक मंगलवार दोपहर से घर से गायब था. घटना को लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश है, और परिवार को न्याय दिलाने की मांग उठाई जा रही है.