सरायकेला : सरायकेला-खरसावां जिले के उप विकास आयुक्त प्रवीण कुमार गागराई ने खरसावां एवं कुचाई प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में मनरेगा योजना अंतर्गत संचालित योजनाओं का स्थल निरीक्षण किया. खरसावां भ्रमण के दौरान उप विकास आयुक्त ने बिरसा हरित ग्राम योजना अंतर्गत लाभुकों द्वारा किए जारे रहे आम बागवानी का स्थल निरीक्षण किया. इस क्रम मे उन्होंने शिमला गांव के लाभुक दीपक कुमार सिंहदेव के मिश्रित आम बागवानी तथा हरिभान्जा गांव के लाभुक अर्जुन नायक की मिश्रित आम बागवानी का स्थल निरीक्षण किया. वहीं, कुचाई प्रखंड के अरवा पंचायत अंतर्गत लोकपा गांव तथा मरंगहातू पंचायत अंतर्गत जवाजजीर गांव मे आमबागवानी का स्थल निरीक्षण किया. इस दौरान जिले के उप विकास आयुक्त ने बिरसा हरित ग्राम योजना के प्रथम चरण अंतर्गत वर्तमान में संचालित पिट डिगिंग के शत-प्रतिशत फिट फिलिंग करने तथा दूसरे चरण अंतर्गत सभी योजनाओं का चयन करते हुए ऑनलाइन प्रविष्टि सुनिश्चित करने के निर्देश दिए.
मिश्रित आम बागवानी की देखभाल के दी गई जानकारी
निरीक्षण क्रम में उप विकास आयुक्त ने लाभुक से वार्ता करते हुए मिश्रित आमबागवानी का सही देखभाल एवं रख-रखाव संबंधित जानकारी लेकर आवश्यक दिशा निदेश दिए. उन्होंने कहा कि अन्य इच्छुक किसान मित्र को भी योजना के संबंध मे जानकारी देकर जुड़ने के लिए प्रेरित करे. इस निरीक्षण के क्रम मे उप विकास आयुक्त के साथ खरसावां के प्रखंड विकास पदाधिकारी गौतम कुमार एवं प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी एवं अन्य उपस्थित रहे.