सरायकेला : कृषि पशुपालन एवं सहकारिता विभाग झारखंड सरकार द्वारा 16 जनवरी को जिला कृषि कार्यालय प्रखंड नर्सरी परिसर में जिला स्तरीय कृषि मेला का आयोजन किया जाएगा. इस मेल में जिले के 5 हजार से अधिक किसान शामिल होते हुए कृषि के आधुनिक तकनीकी से रूबरू होंगे. कृषि मेला आयोजन के संबंध में जानकारी देते हुए जिला कृषि पदाधिकारी सह आत्मा परियोजना के निर्देशक संजय कुमार सिंह ने कहा कि जिले के प्रत्येक प्रखंड से 500 से अधिक किसान इस मेले में भाग ले रहे हैं, जिन्हें कृषि के आधुनिक तकनीकी के संबंध में जानकारी दी जाएगी. इस मेले में किसान अपनी अच्छी उपज का प्रदर्शन भी कर सकेंगे. जिला कृषि पदाधिकारी ने बताया कि पूरे राज्य में कृषि पशुपालन एवं सहकारिता विभाग द्वारा जिला स्तरीय कृषि मेला का आयोजन सह कृषि प्रादर्श का आयोजन किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि इस मेले में किसानों को अच्छे प्रशिक्षकों द्वारा कृषि संबंधित जानकारी दी जाएगी. मेले में किसानों को केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा सब्सिडी निर्धारित कृषि उपकरण का वितरण भी किया जाएगा. इसके अलावा किसानों को सशक्त बनाने के लिए अच्छे बीज का भी वितरण किया जाएगा. उन्होंने बताया कि मेला का उद्घाटन 16 जनवरी को दोपहर 12:00 से किया जाएगा, जबकि इससे पहले कृषि प्रदर्शनी के लिए किसानों के प्रादर्श का पंजीकरण प्रातः 8:30 बजे से ही प्रारंभ होगी. अपराह्न 12:30 बजे से 2:00 बजे तक कृषक वैज्ञानिक अंतरमिलन कार्यक्रम रखा गया है, दोपहर 2:00 बजे से लेकर 3:00 तक विशेषज्ञों के द्वारा कृषक प्रादर्श का मूल्यांकन तथा अपराह्न 3:00 बजे से 4:30 बजे तक पुरस्कार वितरण कार्यक्रम निर्धारित किया गया है.