सरायकेला : जिले के चांडिल प्रखंड आपूर्ति प्रभारी सहायक गोदाम प्रबंधक किरीट भूषण गोप पर सरकारी खाद्यान्न की हेरा-फेरी का आरोप लगा है. इसको लेकर जिला आपूर्ति पदाधिकारी झुन्नु कुमार मिश्रा ने चांडिल थाना में सहायक गोदाम प्रबंधक पर 2 करोड़ 53 लाख 33 हजार 941 रुपये गबन करने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है.
चांडिल आपूर्ति प्रभारी सहायक गोदाम प्रबंधक किरीट भूषण गोप द्वारा गबन मामले को लेकर जिला आपूर्ति पदाधिकारी झुन्नु कुमार मिश्रा ने चांडिल थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई है. चांडिल पुलिस कांड संख्या 42/24 दर्ज किया है.
बर्खास्तगी की कार्रवाई के संकेत
जिला आपूर्ति पदाधिकारी द्वारा आरोपी किरीटी भूषण को बर्खास्त करने के संकेत मिल रहे हैं. फिलहाल सहायक गोदाम प्रबंधक का जिम्मा अन्य व्यक्ति को सौपा गया है. हालांकि इस संबंध में जिला पूर्ति पदाधिकारी झूनु कुमार मिश्रा से संपर्क नहीं हो पाया है. उनका मोबाइल फोन स्विच ऑफ है. वही चांडिल थाना के सहायक अवर निरीक्षक अजीत तिर्की ने बताया है कि लिखित शिकायत प्राप्त होने के उपरांत धोखाधड़ी गबन संबंधित मामले दर्ज किए गए हैं और आगे अनुसंधान जारी है.