Adityapur : सरायकेला-खरसांवा जिले के आदित्यपुर थानातर्गत मुस्लिम बस्ती में ब्राउन शुगर नहीं देने पर तीन नशेड़ियों ने जुगसलाई के एक युवक पर जानलेवा हमला कर दिया. इस हमले में गंभीर रूप से घायल मोहम्मद शहवाज को इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल में भर्ती किया गया है. बताया जाता है कि शहनवाज आदित्यपुर के आरआईटी थाना क्षेत्र में मजदूरी का काम करता है. उस पर हमले के आरोपी आरआईटी थाना क्षेत्र के ईच्छापुर बस्ती के रहने वाले बताये जाते हैं.
यह है घटना
घटना के बारे में बताया जाता है कि शहनवाज मजदूरी कर दोपहर के वक्त आदित्यपुर मुस्लिम बस्ती होते हुए वापस घर लौट रहा था. उसी दौरान मुस्लिम बस्ती में इच्छापुर के रहने वाले तीन युवकों ने उसे रोककर ब्राऊन शुगर की मांग की. जब शहनवाज ने इससे इंकार किया तो युवकों ने उसके पॉकेट की तलाशी लेनी शुरू कर दी. उसके बाद कपड़े से उसका मुहं बांधकर रेलवे लाइन के पार आरआईटी क्षेत्र में जंगल की ओर ले जाया गया. वहां मारपीट करने के बाद ईंट-पत्थर से शहनवाज का सिर कुचलने का प्रयास किया गया. इससे वह बेसुध अवस्था में वहीं गिर गया. उसके बाद आरोपी वहां से भाग निकले.
होश आने पर परिजनों को दी सूचना
जब काफी देर बाद शाहबाज को होश आया तो उसने घटना की सूचना अपने परिजनों को दी. जहां से उसे गंभीर हालत में एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहां उसका इलाज किया जा रहा है. घायल शाहबाज के मुताबिक वह पूर्व में ब्राउन शुगर का सेवन करता था, लेकिन जब से उसका पत्नी से विवाद हुआ, तब से उसने नशा करना छोड़ दिया है.