सरायकेला : आदित्यपुर थाना क्षेत्र के गम्हरिया लाल बिल्डिंग चौक सड़क किनारे बोलायडीहड बस्ती जाने वाले रास्ते पर 8 दुकानों में शनिवार की रात के एक बजे भीषण आग लग गई. घटना में 8 दुकानें जल गयी है. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस के साथ-साथ दमकल विभाग की टीम पहुंची और आग पर काबू पा लिया.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : जिला बार एसोसिएशन एडहॉक कमेटी ने दिया इस्तीफा, गुटबाजी से थे परेशान
लेट से मिली लोगों को जानकारी
घटना की जानकारी स्थानीय लोगों को काफी देर बाद मिली. आसपास इसके बाद लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को और अग्निशमन दल को दी. सूचना पर झारखंड अग्निशमन दी गाड़ी मौके पर पहुंची और घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया. आगजनी की घटना में दुकानदारों को लाखों की क्षति हुई है.
पार्वती मुर्मू ने की मुआवजा देने की मांग
घटना की जानकारी मिलने पर समाजसेविका पार्वती किस्कू मौके पर पहुंची और दुकानदारों को मुआवजा दिलाए जाने की मांग रखी. देर रात हुए इस आगजनी के कारणों का पता नहीं चल सका है. कुछ लोगों का मानना है कि सड़क किनारे बिजली के खंभे और तार के चलते आगजनी की घटना घटित हुई होगी. कुछ लोग दबी जुबान पर इसे शरारती तत्व का कारनामा भी बता रहे हैं.
घटना से लाखों का नुकसान
आगजनी की घटना में मुन्ना साह को सर्वाधिक 5 लाख की क्षति हुई है. इनकी पूजा की दुकान, फल दुकान, अखबार समेत स्टेशनरी के समान जल गये हैं. इसके अलावा आसपास स्थित ठेला, चाय दुकान, होटल में भी आग लगी है. वहीं पास के मौजूद एक मुढ़ी दुकान भी आंशिक प्रभावित हुआ है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : कदमा के बाद परसुडीह का मौहाल बिगाड़ने की कोशिश, दो हिरासत में