सरायकेला : सरायकेला-खरसावां जिले में सड़क दुर्घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है. वहीं, अब हालत यह हो गई है कि जिले की सड़कों पर दौड़ रही सरकारी बोर्ड लगे वाहनों के रफ्तार पर भी लगाम लगता नहीं दिख रहा है. ताजा मामला सरायकेला थाना क्षेत्र के कोलाबीरा का है, जहां सरकारी बोर्ड लगा एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर एक दुकान में जा घुसी. इस दौरान दो बाइक भी वाहन की चपेट में आ गए. इससे देखते ही देखते मौके पर अफरातफरी मच गई. वहीं, इस घटना में वाहन के चालक के अलावा एक बच्चा भी जख्मी हो गया. इस बीच सरकारी बोर्ड लगे वाहन का अगला हिस्सा भी क्षतिग्रस्त हो गया. वहीं, दुकानदार को भी सामानों की भारी क्षति होने की बात सामने आ रही है. वैसे यह पूरा माजरा पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो चुका है. उसके मुताबिक घटना सोमवार की दोपहर की है. स्थानीय लोगों के मुताबिक जिस तरह से तेज रफ्तार अनियंत्रित वाहन एकाएक दुकान में जा घुसा उससे घटना बड़ी हो सकती थी, लेकिन दुकान के पास बने लोहे की सीढ़ी की वजह से वाहन की रफ्तार थम सी गई. फिर भी इस घटना में नुकसान तो हुआ ही है. ऐसे में सवाल यह भी उठ रहा है कि जब सरकारी बोर्ड लगे किसी वाहन की रफ्तार पर लगाम न हो तो आम लोगों से कैसे रफ्तार पर अंकुश लगाने की उम्मीद की जा सकती है. इधर इस दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों ने मुआवजे की भी मांग उठाई है. स्थानीय निवासी शंभू मंडल का कहना है कि जिस जगह यह घटना घटी, वहां हमेशा काफी भीड़-भाड़ भरा माहौल रहता है. गनीमत की बात यह रही कि दुर्घटना के वक्त वहां कम ही लोग मौजूद थे. फिर भी जो क्षति हुई है, उसके लिए मुआवजे की मांग की गई है.
यह भी पढ़ें-Ichagadh : ईचागढ़ के झाड़ुआ में बिछड़े हाथी का आतंक