सरायकेला : जिले में कोरोना के बढ़ते मामले के बीच स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर है. सिविल सर्जन डॉक्टर विजय कुमार ने बताया है कि अब तक सरायकेला के गम्हरिया और आदित्यपुर में दो नए कोरोना के मरीज मिले हैं, जिन्हें होम आइसोलेशन में रखकर उनकी मॉनिटरिंग की जा रही है. सिविल सर्जन ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त निर्देश के आलोक में सभी सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों को भी विशेष दिशा निर्देश दिया गया है. सिविल सर्जन ने बताया कि हाल के दिनों में कोरोना संबंधित लक्षण वाले मरीज अधिक पाए जा रहे हैं. (नीचे भी पढ़ें)
इसे भी पढ़ें : Chaibasa : दो ट्रक में लदी 12 लाख की कीमती लकड़ी के साथ दो चालक गिरफ्तार
कोरोना गाइडलाइन का करें पालन
उन्होंने बताया कि सर्दी – जुकाम, सांस लेने में दिक्कत, बुखार आदि के लक्षण पाए जाने पर फौरन नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में जाकर अपने स्वास्थ्य की जांच कराएं और वहां से निशुल्क दवाइयां भी प्राप्त करें. सिविल सर्जन में जिले में व्याप्त सभी प्रखंड सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों को निर्देशित किया है कि कोरोना जैसे लक्षण वाले मरीजों का विशेष तौर पर इलाज किया जाए. उन्होंने बताया कि कोरोना के साथ वायरल फीवर के भी मरीजों की संख्या में भी वृद्धि हुई है. ऐसे में लोगों को फिर से कोरोना गाइडलाइन को अपनाने की जरूरत है. (नीचे भी पढ़ें)
कोविड वार्ड को सुविधाओं से किया गया लैस
कोरोना मरीजों के इलाज को लेकर जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा सदर अस्पताल में बनाए गए कोविड वार्ड को सुविधाओं से लैस रखा गया है. कोविड वार्ड में ऑक्सीजन, वेंटीलशन ऐसे तमाम सुविधाएं स्थापित हैं. गंभीर मरीजों का यहां रखकर इलाज किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें : SARAIKELA : ईचागढ़ में तीन दिवसीय अखंड राधा गोविंद हरिनाम संकीर्तन महायज्ञ का आयोजन, धार्मिक भक्तिमय हुआ क्षेत्र का वातावरण