सरायकेला : प्रेस क्लाब ऑफ सरायकेला-खरसावां की ओर से रविवार को ईचागढ़ विधानसभा के चांडिल डैम के पास होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में ईचागढ़ विधानसभा के पूर्व विधायक अरविंद सिंह मौजूद थे. इसके अलावा सरायकेला-खरसावां के जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सुनिल कुमार सिंह, चांडिल थाना प्रभारी, चौका थाना प्रभारी के अलावा प्रेस क्लब ऑफ सरायकेला-खरसावां के अध्यक्ष भरत सिंह समेत पत्रकार बड़ी संख्या में मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : रिटायर रेल कर्मचारी उम्मीद कार्ड से करा सकेंगे कैशलेस ईलाज
एक-दूसरे को गुलाल लगाकर दी होली की बधाई
होली मिलन सारोह में पत्रकारों ने एक-दूसरे को गुलाल लगाकर होली की बधाई दी. इस दौरान मौके पर मौजूद पत्रकारों और पुलिस अधिकारियों ने भी नौका विहार का आनंद लिया. मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद अरविंद सिंह ने कहा कि बदलते समय में भी पत्रकारों की भूमिका काफी महत्वपूर्ण है. पत्रकार ही हैं जो समाज के आईना दिखाने का काम करते हैं.
एकजूट रहें पत्रकार समाज
प्रेस क्लाब ऑफ सरायकेला-खरसावां के अध्यक्ष भरत सिंह ने कहा कि पत्रकारों को आज एकजूट रहने की जरूरत है. एकजूट रहकर ही वे अपनी समस्याओं का समाधान की दिशा में पहल कर सकते हैं.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : रांची के सिटी एसपी बनाये गये जमशेदपुर के एएसपी शुभांशु जैन