ईचागढ़ ।
ईचागढ़ क्षेत्र में विकास कार्य की गुणवत्ता का क्या हाल है, उसकी पोल टीकर-रांगामाटी सड़क की मौजूदा स्थिति ने खोल दी है. इस सड़क की मरम्मत करीब चार महीने पूर्व ही 9 करोड़ की लागत किया गया था. बावजूद इसके सड़क का हाल-बेहाल होता जा रहा है. खासकर, टीकर तालाब के पास मोड़ पर ही सड़क पर उभर आया गढ्ढा आये दिन दुर्घनटनाओं को आमंत्रण दे रहा है. ताजा घटना मंगलवार की ही है.
दोनों घायल टीएमएच रेफर
भारत यात्रा से सिक्किम से लौट रहे दो युवक टीकर तालाब मोड़ के पास सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए. उनकी पहचान जमशेदपुर के गोलमुरी निवासी 35 वर्षीय रोहित कुमार और आदित्यपुर निवासी 32 वर्षीय मनीष दास के रूप में हुई है. घटना की सूचना मिलने पर ईचागढ़ थाना के एएसआई शिवा यादव व राजेन्द्र तिवारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. उसके बाद घायलों को थाना के वाहन से ही मिलन चौक स्थित नर्सिंग होम में भर्ती कराया. वहां दोनों की गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने बेहतर ईलाज के लिए जमशेदपुर के टाटा मेन हॉस्पिटल रेफर कर दिया है. इस दुर्घटना को लेकर ग्रामीणों में रोष का माहौल है. वे जर्जर सड़क को ठीक करने के की मांग के साथ ईचागढ़ थाना क्षेत्र में एंबुलेंस की व्यवस्था करने की भी मांग कर रहे हैं. उनका कहना है कि इस दुर्घटना के बाद भी 108 व अन्य एंबुलेंस को सूचित किया, मगर एक भी एम्बुलेंस नहीं मिला. बाद में ईचागढ़ पुलिस ही मानवता का परिचय देते हुए घायलों को अस्पताल पहुंचाया.
पूर्व में भी हो चुकी है दुर्घटना
इस सड़क की जर्जर अवस्था की वजह से पूर्व में कई दुर्घटनाएं हो चुकी है. एक सप्ताह पहले टीकर रांगामाटी सड़क पर टीकर में भी दुर्घटना हो चुकी है, जिसमें घायल को अपना एक पैर गंवाना पड़ा था. इसके अलावा भी गाहे-बगाहे सड़क पर दुर्घटनाएं होती रहती है.