ICHAGARH : सरायकेला-खरसावां जिला के ईचागढ़ प्रखंड क्षेत्र के चुनीडीह से चिपड़ी जाने वाली सड़क पूरी तरह से जर्जर अवस्था में जा पहुंचा है. सड़क पर जगह-जगह तालाबनुमा गड्ढ़े उभर आए हैं. इससे सड़क से होकर गुजरनेवालों को हर वक्त दुर्घटना का डर सताते रहता है. फिर भी स्थानीय लोग करें तो क्या करें, बगैर इस सड़क से होकर आवागमन करने के अलावा उनके पास कोई खास विकल्प भी नहीं है. इसलिए लोग जान जोखिम में डालकर इस सड़क से आवाजाही करने पर मजबूर हैं.
छात्र-छात्राओं की बढ़ी परेशानी
यहां बता दें कि इस सड़क से होकर करीब पांच सौ से अधिक छात्र-छात्राएं चिपड़ी उत्क्रमित उच्च विद्यालय आना-जाना करते हैं. सड़क की हालत जर्जर होने के कारण उनकी भी परेशानी बड़ गई है. उन्हें भी हर वक्त दुर्घटना की आशंका सताती रहती है.
यह है स्थिति
स्थिति का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि इस सड़क पर मात्र चार किलोमीटर का सफर तय करने में दो पहिया और चार पहिया वाहनों को करीब आधा घंटा का वक्त लग जाता है. ठीक यही हाल ठुमटांड से ईचागढ़ सदर अस्पताल जाने वाली सड़क का भी है. इस सड़क पर भी चलना जोखिम भरा बना हुआ है.