सरायकेला : सरायकेला-खरसावां जिले में गंभीर शीतलहरी एवं कड़ाके की ठंड को देखते हुए मुख्य चौक-चौराहों, बाजार, बस अड्डों के पास अलाव जलाकर लोगों को ठंड से राहत देने के लिए उपायुक्त रविशंकर शुक्ला ने आदेश निर्गत किए हैं. साथ ही कंट्रोल रूम बनाकर पूरे जिले में इस व्यवस्था की निगरानी की जाएगी. उपायुक्त ने इस संबंध में पत्र जारी करते हुए सभी अंचल अधिकारी, नगर निकायों के कार्यपालक पदाधिकारियों को कहा है कि अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत अलाव जलाने के लिए आवश्यक व्यवस्था करना सुनिश्चित करेंगे. जिला स्तर पर उक्त कार्य के अनुश्रवण के लिए जिला आपदा कोषांग, सरायकेला-खरसावां के द्वारा कन्ट्रोल रूम का गठन किया जायेगा, जिसके प्रभार में कार्यपालक दंडाधिकारी सत्येन्दर महतो और सरायकेला के वरीय प्रभारी रहेंगे.