Home » Saraikela : दुर्गापूजा पर पूजा पंडालों में लगाएं सीसीटीवी कैमरा
Saraikela : दुर्गापूजा पर पूजा पंडालों में लगाएं सीसीटीवी कैमरा
साथ ही सोशल मीडिया में गलत प्रचार-प्रसार करने वालों पर नकेल कसने का निर्देश दिया. डीसी ने कहा कि सभी पूजा पंडालों में सीसीटीवी कैमरा अनिवार्य है. पंडालों में एंट्री और एग्जिट की अलग-अलग व्यवस्था रहेगी. महिला और पुरुषों के लिए अलग-अलग कतार की व्यवस्था आयोजक करेंगे. पूजा पंडाल के निर्माण में बिजली विभाग एवं अग्निशमन विभाग से एनओसी लेना अनिवार्य है. पूजा के दौरान रिहायशी इलाके में देर रात तक साउंड सिस्टम तथा डीजे बजाने पर प्रतिबंध रहेगी. निर्धारित समय के अंदर डीजे व पूरी साउंड सिस्टम को बंद करना अनिवार्य है. प्रतिमा विर्सजन पर अलर्ट रहेंगे थानेदार- एसपी पुलिस अधीक्षक डॉ विमल कुमार ने सभी थाना प्रभारी को प्रतिमा विसर्जन के दौरान अलर्ट रहने का निर्देश दिया. पूजा आयोजकों से रूट चार्ट मांगी गई है ताकि विसर्जन जुलूस मैं किसी प्रकार का व्यवधान उत्पन्न नहीं हो. पुलिस अधीक्षक ने सुरक्षा को लेकर सभी थाना प्रभारी को सतर्क रहने को कहा.
सरायकेला : दुर्गापूजा को शांतिपूर्वक तरीके से संपन्न कराने के लिए मंगलवार को डीसी रविशंकर शुक्ला और एसपी डॉ विमल कुमार की संयुक्त अध्यक्षता में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक हुई. बैठक में दुर्गापूजा को लेकर राज्य सरकार से प्राप्त गाइड-लाइन को अनुसरण करते हुए पूजा आयोजन का निर्देश दिया गया.