सरायकेला : उत्कल सम्मेलनी केंद्रीय कमेटी के सभापति डॉ आदित्य पात्र और उनकी टीम ने सरायकेला के जगन्नाथ मंदिर सभागार में ओड़िया शिक्षकों के साथ एक बैठक की. बैठक में ओड़िया स्कूलों में पठन-पाठन को और बेहतर बनाने की दिशा में कई महत्वपूर्ण बातों पर चर्चा की गई. स्टीम में केंद्रीय कमेटी के संपादक कमल चक्रवर्ती और कोषाध्यक्ष भीमसेन महापात्र भी मौजूद थे. उन्होंने सबसे पहले सरायकेला पहुंच गोपाबंधू चौक स्थित पंडित गोपाबंधू दास की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. इसके बाद जगन्नाथ मंदिर पहुंचकर शिक्षकों के साथ बैठक में पहुंचे.
10 माह ही मिलता है मानदेय
मौके पर उपस्थित ओड़िया शिक्षकों ने एक ज्ञापन केंद्रीय कमेटी के सभापति को सौंपा है. इसमें कहा है कि ओड़िया शिक्षकों का मानदेय 6000 प्रतिमाह करने की घोषणा हुई थी. अभी तक क्या स्थिति है इसके अलावे ओड़िया शिक्षकों की मानदेय 4500 रुपए प्रतिमाह भी प्राप्त नहीं हुई है. शिक्षकों को 12 माह की बजाय मात्र 10 माह का ही मानदेय दिया जाता है. इसपर भी शिक्षकों ने जानकारी मांगी.
बैठक में ये थे मौजूद
इस बैठक में उत्कल सम्मेलनी के ब्लॉक कमेटी के अध्यक्ष सुदीप पटनायक, बद्री दरोगा, चिरंजीव महापात्र, परसु कबि, काशीकर एवं अन्य उपस्थित थे.