सरायकेला : झारखंड राज्य खाद्य आयोग रांची के अध्यक्ष हिमांशु शेखर चौधरी तथा सदस्या श्रीमती शबनम परवीन की मौजूदगी में सरायकेला परिसदन स्थित सभागार में जनसुनवाई का आयोजन किया गया. इस जनसुनवाई से पूर्व अध्यक्ष ने बारी-बारी से स्वास्थ्य विभाग, बाल कल्याण विभाग एवं आपूर्ति विभाग से जिले में चल रही योजनाओं के संबंध में जानकारी लेकर रेखांकित करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. इस जनसुनवाई के दौरान सरायकेला जिला अंतर्गत विभिन्न प्रखंडों से खाद्य आयोग से जुड़े कुल 12 गंभीर मामले सामने आए, जिन्हें आयोग द्वारा त्वरित निष्पादित करने का दिशा-निर्देश दिया गया. इसके अलावा सभी मामलों को तय समय के भीतर निष्पादित करने का भी निर्देश अध्यक्ष ने दिया.
खाद्यान वितरण में अनियमितता उजागर
मौके पर राजनगर प्रखंड अंतर्गत जन वितरण प्रणाली के एक दुकानदार द्वारा 3 महीने से लाभुको को खाद्यान्न वितरण नहीं किए जाने के मामले पर आयोग अध्यक्ष ने कड़ी नाराजगी जताते हुए अभिलंब कार्रवाई का निर्देश दिया है. बैठक में मौजूद सदस्यों ने बड़ी-बड़ी से सभी समस्याओं को गंभीरतापूर्वक सुना.