सरायकेला: झारखंड मुक्ति मोर्चा जिला कमेटी आगामी चुनाव को देखते हुए तैयारियों में जुट गई है. शुक्रवार को केंद्रीय कमिटी से प्राप्त निर्देश के तहत शुक्रवार को आदित्यपुर स्थित ऑटोक्लस्टर सभागार में जिला समिति की बैठक आयोजित की गई. बैठक में मुख्य रुप से मंत्री चंपई सोरेन मौजूद रहे. जहां उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. जिला कमेटी की बैठक में शामिल होते हुए मंत्री चंपई सोरेन ने बताया कि सरायकेला जिले से 70 हज़ार नए सदस्य बनाने का लक्ष्य जिला कमेटी को दिया गया है. उन्होंने बताया कि जिले के सभी प्रखंड से 5 हजार नए सदस्यों को जोड़ा जाएगा.
इसके अलावा आदित्यपुर नगर कमेटी से 10 हजार, कापाली नगर परिषद क्षेत्र से 10 हजार और सरायकेला नगर पंचायत से 5 हजार सदस्यों को जोड़े जाने का लक्ष्य निर्धारित है. मंत्री ने बताया कि एक सप्ताह में सदस्यता अभियान की विधिवत शुरुआत हो जाएगी. जल्द ही जिला कमेटी द्वारा सदस्यता अभियान के प्रभारी सदस्यों की भी विधिवत घोषणा जिलाध्यक्ष द्वारा की जाएगी. मंत्री ने बताया कि नए सदस्य बनाते हुए सरकार की योजनाओं को पार्टी अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचने का काम कर रही है. इसी कड़ी में सदस्यता अभियान चलाया जाएगा.
इसे भी पढ़ें : JHARKHAND : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राज्यवासियों को दी बड़ी सौगात, रांची एयरपोर्ट से पहली बार शुरू हुयी एयर एंबुलेंस सेवा
राज्य में नगर निकाय चुनाव जल्द : मंत्री
शुक्रवार 28 अप्रैल से राज्य के सभी 34 नगर निकाय समेत अन्य नगर निकायों के कार्यकाल समाप्त होने के सवाल पर मंत्री चंपई सोरेन ने कहा कि सभी 34 निकाय समेत पूर्व से लंबित नगर निकायों में चुनाव की घोषणा जल्द की जाएगी. सरकार द्वारा निकाय चुनाव को लेकर तैयारियां की जा रही है. उन्होंने बताया कि फिलहाल प्रशासक के माध्यम से निकायों में कार्य सुचारू रूप से चलते रहेंगे. बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष डॉ शुभेन्दु महतो ने की. मौके पर केंद्रीय सदस्य वीरेंद्र प्रधान, पितोवास प्रधान, प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष सीके गोराई, पूर्व जिला अध्यक्ष रंजीत प्रधान, मंत्री के निजी सहायक चंचल गोस्वामी, विधायक प्रतिनिधि सनद आचार्य, आप्त सचिव गुरु प्रसाद महतो, गोपाल महतो, केंद्रीय सदस्य कृष्णा बास्के, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष प्रियंका मंडल समेत बड़ी संख्या में प्रखंड और नगर कमेटी के सदस्य मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें : Adityapur : नगर निगम क्षेत्र में जल सेवा का शुभारंभ