आदित्यपुर ।
झारखंड क्रिकेट एसोसियेसन (जेएससीए) की ओर से आयोजित अंतर जिला अंडर-14 क्रिकेट टूर्नामेंट (2022-23) के ग्रुप “बी” के चौथे मुकाबले में सरायकेला-खरसावां की टीम ने धनबाद की टीम पर शानदार जीत हासिल की. यह मैच बुधवार को धनबाद के डिगवाडीह स्टेडियम में खेला गया. इस 40 ओवर के मैच में सरायकेला की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का निर्णय लिया. उसके बाद पहले बल्लेबाज़ी करते हुए धनबाद की टीम ने 38.4 ओवरों में अपने सभी विकेट गंवाकर 169 रन बनाए. धनबाद की ओर से बल्लेबाज़ी करते हुए कृष सिंह ने 27 रन, प्रिंस कुमार पासवान ने 26 रन, युवराज कुमार ने 22 रन, अनित किशोर ने 13 रन, सौविक भट्टाचार्जी ने 12 रन, आनंद राज ने 11 रन और रौनक यादव ने 10 रनों की पारी खेली, वहीं, सरायकेला-खरसावां की ओर से गेंदबाज़ी करते हुए शुभम प्रसाद ने 4 विकेट, यशराज केतन बोरा ने 2 विकेट, सागर कुमार यादव ने 1 विकेट, नयन कुमार ने 1 विकेट और अजय चौधरी ने 1 विकेट चटकाए.
जवाबी पारी खेलने उतरी सरायकेला-खरसावां की टीम ने 32.1 ओवरों में 8 विकटों के नुकसान पर सफलतापूर्वक 172 रन बनाकर इस मैच को 2 विकटों से जीत लिया. सरायकेला – खरसावां की ओर से बल्लेबाज़ी करते हुए प्रवीण कुमार ने 75 रन और अभिजीत उपाध्याय ने नाबाद 54 की अर्धशतकीय पारी खेली, जबकि आशीर्वाद उपाध्याय ने 13 रनों की पारी खेली. वहीं, धनबाद की ओर से गेंदबाज़ी करते हुए रौनक यादव और युवराज कुमार ने 3-3 विकेट एवं आनंद राज और दिव्यांशु कुमार ने 1-1 विकेट हासिल किए. सरायकेला-खरसावां की ओर से आकर्षक अर्द्धशतकीय पारी खेलनेवाले प्रवीण कुमार को मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार से नवाजा गया. इस मैच का उपस्थित दर्शकों ने जमकर लुत्फ उठाया.