सरायकेला : जनता को ठगने वालों को इस बार सबक सिखाना है. 5 सालों तक जल, जंगल, जमीन से जुड़े लोगों को उनके हक और अधिकार दिलाने का काम हेमंत सोरेन सरकार ने किया है. दोबारा बहुमत से हेमंत सरकार का गठन करना है. यह बातें इंडिया गठबंधन की स्टार प्रचारक और विधायक कल्पना सोरेन ने सरायकेला जिले के राजनगर प्रखंड में आयोजित चुनावी जनसभा में कही. वह राजनगर के कुनाबेड़ा में झामुमो प्रत्याशी गणेश महाली के समर्थन में आयोजित जनसभा को संबोधित करने पहुंचीं थी. हेलीकॉप्टर से पहुंचने पर कल्पना सोरेन की एक झलक पाने को जन सैलाब उमड़ पड़ा था.
चंपाई सोरेन को सबक सिखाएगी जनता
कल्पना सोरेन ने भाजपा पर प्रहार करते हुए कहा कि यहां के स्थानीय विधायक भाजपा की गोद में जा बैठे हैं. उन्होंने आदिवासियों के साथ धोखा किया है. ऐसे लोगों को जनता इस बार सबक सिखाएगी. कल्पना सोरेन ने कहा की झारखंड की माताओं,बहन, बेटियों को हेमंत सरकार ने मान-सम्मान-इज्जत देने का काम किया है. मंईया सम्मान योजना जैसे कई कल्याणकारी योजनाओं से आदिवासी-मूलवासियों का विकास हो रहा है.
कुनाबेडा को बनाएंगे प्रखंड : गणेश मोहाली
महागठबंधन प्रत्याशी गणेश महाली ने कहा कि चुनाव जीतने के बाद क्षेत्र का संपूर्ण विकास होगा. वर्तमान विधायक सह पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन पर क्षेत्र के लोगों के साथ भेदभाव और विकास से वंचित रखने का आरोप लगाया. चुनाव जीतने के बाद राजनगर प्रखंड के कुनाबेड़ा को नया प्रखंड बनाया जाएगा. किसान-मजदूर को गांव के आस-पास रोजगार देने की योजना है. इससे उन्हें पलायन नहीं करना पड़ेगा. जनसभा में सांसद जोबा मांझी, मोहन कर्मकार, राजू गिरी, गणेश चौधरी, बारी मुर्मू, शकुंतला महाली, महागठबंधन के नेता व पदाधिकारी समेत भारी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे.