सरायकेला : कांड्रा हाट बाजार में बिना ग्राम सभा किये पेवर्स ब्लॉक सड़क एवं जलमिनार का निर्माण किया जा रहा था, जिसे देख कांड्रावासी भड़क गए और इसका जोरदार विरोध किया.
ग्राम सचिव ने कहा-काम होने की जानकारी नहीं
वहीं जब इस योजना के बारे में ग्राम सचिव से जानकारी मांगी गई तो उन्होंने कार्य चालू होने के संबंध में कोई जानकारी नहीं होने की बात कही. उन्होंने बताया कि 30 सितंबर को ही कांड्रा पंचायत द्वारा एक योजना पारित की गई है. उसके तहत हाट बाजार में पेवर्स ब्लॉक बिछाने का कार्य किया जाएगा. हालांकि, अभी तक इसका पेपरवर्क नहीं हुआ है. जब इस बारे में वहां कार्यरत मजदूरों से पूछा गया तो उन्होंने ग्राम पंचायत स्वयं सेवक देवाशीष महतो का नाम लिया.
स्थानीय लोगों का यह है कहना
दूसरी ओर, स्थानीय लोगों का इस निर्माण कार्य को लेकर कुछ और कहना है. समाजसेवी प्रकाश कुमार (राजू) का कहना है कि यह कार्य 15 वीं वित आयोग मुखिया निधि फंड से हो रहा है. इसमें बिना ग्राम सभा किए योजना को पारित कर दिया जाता है. साथ ही, किसी स्थानीय को लाभुक समिति का अध्यक्ष एवं सचिव बना दिया जाता है. इसकी उन्हें पूरी जानकारी भी नहीं होती है. वे सिर्फ रबर स्टांप का काम करते हैं. हर योजना को बाहरी वेंडर आदित्यपुर के गायत्री एंटरप्राइजेज को देते हुए कार्य करवाया जाता है. पूरा पैसा लाभुक समिति को भरोसे में रखकर निकलवा लिया जाता था. वहीं बिना ग्राम प्रधान की उपस्थिति में योजना का चयन होता है. लाभुक समिति का चयन कर लिया जाता है. यहां तक कि योजना की प्रशासनिक स्वीकृति भी नहीं मिलती है एवं कार्य पूरा कर पूर्व के डेट में रजिस्टर में चढ़ा दिया जाता है.