सरायकेला।
सरायकेला पुलिस को अपराधिक घटना में शामिल फरार चल रहे अपराधी संजय सरकार को गिरफ्तार किया है। फरार अपराधी संजय सरकार ने चढ़री बॉर्डर के पास अपराध कर्मी कलीम खान गोली चलाई थी। वही इस मामले के संबंध में जानकारी देते हुए सरायकेला एसडीपीओ (SDPO) हरविंदर सिंह ने प्रेस वार्ता कर जानकारी देते हुए बताया कि सरायकेला पुलिस को गुप्त सूचना के आधार परअपराधिक कांड में फरार चल रहा अपराधी संजय सरकार सरायकेला थाना क्षेत्र में अपराधिक घटना को अंजाम देने वाला है। जिसके बाद पुलिस ने एंटी करंट चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान काले रंग की बिना नंबर प्लेट के अपाचे बाइक पर सवार अपराध कर्मी संजय सरकार को धर दबोचा गया । जबकि मोटरसाइकिल चला रहा है अपराधी कादिर मोमिन बाइक लेकर भागने में सफल रहा। पुलिस ने तलाशी लेने पर गिरफ्तार अपराधी संजय सरकार के पास से एक लोडेड देसी कट्टा और जिंदा कारतूस बरामद किया गया।
कालीम खान पर चलाई थी गोली
इस संबंध में जानकारी देते हुए एसडीपीओ ने बताया कि अपराधी संजय सरकार और फरार अपराधी कादिर ने 22 जून को कलीम खान पर चडरी बॉर्डर के पास गोली मारी थी। जिसमें वह घायल हो गया था। जिसके बाद कांड संख्या 79/22 दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा था। एसडीपीओ ने बताया कि दोनों ही अपराधी गोली कांड में शामिल थे। वही फरार अपराधी कादिर मोमिन के गिरफ्तारी को लेकर प्रयास किया जा रहा है।