सरायकेला : सोशल मीडिया और इंटरनेट पर कुछ भ्रामक खबरे इतनी तेजी से वायरल होती है, की सभी लोग उन खबरों को सच मान बैठते है। इसके कभी कभार समाज को काफी बड़ा नुकसान उठाना पड़ता है। इन दिनों चर्चित मनीष कश्यप मामले और उसे लेकर हो रहे कारवाई के माध्यम से फेक न्यूज लोगों की बीच आम चर्चा का विषय बन रहा है। सरायकेला जिले के गम्हारिया स्थित नेंगटासाई गांव में आयोजित सूचना साक्षरता कार्यशाला के दौरान गांव के युवाओं को डिजिटल माध्यमों से फैल रही भ्रामक सूचनाओं की पहचान करने हेतु जागरूक किया गया। चर्चा के दौरान युवाओं ने महसूस किया की सोशल मीडिया प्लेटफार्म के माध्यम से हम तक पहुंच रही सूचनाएं कई बार गलत या भ्रामक होती है, जिसपर भरोसा करना निजी या सामाजिक स्तर पर नुकसान हो सकता है।
फैक्टशाला इंडिया मीडिया लिटरेसी नेटवर्क, डाटालीड्स एवं निश्चय फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित सूचना साक्षरता कार्यशाला में शामिल ग्रामीण युवा राकेश महतो ने अपने अनुभवों को साझा करते हुए बताया की कार्यशाला में शामिल होकर उन्हें कई जानकारियां मिली। मोबाइल पर मिलने वाली सूचनाओं पर पूरी तरह से भरोसा करने से पहले उसपर अच्छे से विचार करना चाहिए, अगर सूचनाओं की सत्यता के प्रति किसी तरह का भी संदेह होने पर उसकी जांच करनी चाहिए। जीवन में क्रिटिकल थिंकिंग एप्रोच का पालन कर काफी हद तक गलत खबरों से होने वाले नुकसान से बचा जा सकता है। सामान्य अफवाहों व खबरों को परखने हेतु गूगल सर्च व गूगल लेंस टूल का भी इस्तेमाल किया जा सकता है।
फैक्टशाला सूचना साक्षरता कार्यशाला के दौरान सामाजिक संस्था निश्चय फाउंडेशन के संस्थापक तरुण कुमार ने बतौर फैक्टशाला प्रशिक्षक युवाओं को अहम जानकारियां दी। मौके पर मनसा महतो, राकेश महतो, अजय करुआ, लक्ष्मण महतो, निखिल महतो, राजाराम महतो, प्रवीण गोराई, राकेश गोराई समेत 20 से ज्यादा युवा उपस्थित थे। कार्यशाला के बाद युवाओं ने गांव में घूम घूम कर लोगों को फेक न्यूज के प्रति जागरूक करने का प्रयास भी किया। कार्यशाला के आयोजन में ग्रीन पेंसिल फाउंडेशन के आकाश महतो का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
फैक्टशाला इंडिया मीडिया लिटरेसी नेटवर्क पत्रकारों, मीडिया प्रोफेशनल, प्रोफेसर्स, सामाजिक कार्यकर्ताओं का समूह है, जो भारत के विभिन्न शहरों, कस्बों, गांवो, शैक्षणिक संस्थानों, सामाजिक संगठनों इत्यादि में फैक्टशाला प्रशिक्षण आयोजित कर नकली खबरों के दुष्प्रभाव व बचाव के प्रति समाज को जागरूक करने का प्रयास कर रहा है।