सरायकेला खरसावां ।
चांडिल अनुमंडल के ईचागढ़ थाना क्षेत्र के बिरडीह गांव में रविवार की देर रात को अज्ञात चोरों ने एक ट्रांसफार्मर को चोरी कर भाग गया।वही ट्रांसफार्मर की चोरी हो जाने के कारण पूरा गांव में अंधेरा छा गया हैं। सोमवार को चोरी की सुचना मिलते ही ईचागढ़ थाना के एएसआई नारायण साह दलवल के साथ पहुंचकर मामले की जानकारी लेकर तफ्तीश में जुटी है। मिली जानकारी के अनुसार बीती रात को पोल पर चढ़कर अज्ञात चोरों ने 10 kv का ट्रांसफार्मर चोरी कर ली। वहीं बिरडीह के हरिजन बस्ती के लोग जब सुबह देखा तो ट्रांसफार्मर गायब था। वहीं एक 25 KV का रखा हुआ खराब ट्रांसफार्मर को भी रखे हुए जगह से हटा हुआ है। ऐसा देखने में अनुमान लगाया जा रहा है कि कि चोर खराब ट्रांसफार्मर को भी चोरी कर भागने का प्रयास किया, लेकिन इसमें उनलोगो को सफलता हाथ नहीं लग पाई है। ट्रांसफार्मर लगे पोल के नीचे चार पहिया वाहन के निशान देखे गए हैं। ग्रामीणों को आशंका है कि चार पहिया वाहन में लेकर चोर भागें होंगे । ग्रामीणों ने इसकी सुचना तत्काल ईचागढ़ पुलिस को दिया। वहीं ग्रामीण साहेब कालिंदी ने बताया कि रात करीब 1 बजे कोई भेन का आवाज मिला था। ट्रांसफार्मर का चोरी रात 1 से 2 बजे के समय हुआ। फिलहाल पुलिस घटना स्थल पहुंच कर मामले छानबीन कर रही है।