सरायकेला-खरसावां : आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने गुरूवार को कुकड़ू प्रखंड के निकट शहीद अजीत व धनंजय महतो की अदमकद प्रतिमा का अनावरण किया। दोनों 21 अक्तूबर 1982 में तिरूलडीह गोलीकांड में शहीद हो गए थे। मौके पर पूर्व मंत्री रामचंद्र सहिस भी मौजूद थे। मौके पर सुदेश महतो ने शहीद धनंजय महतो की पत्नी बारी देवी एवं पुत्र उपेन चन्द्र महतो को भी वस्त्र देकर सम्मानित किया । मुर्ति अनावरण के बाद सुदेश महतो ने कहा की आजसू हमेशा से ही शहीदों का सम्मान करने का काम करती है । शहीद परिवारों को हमेशा सम्मान दिया जाता है । शहीदों के बदौलत ही झारखंड अलग राज्य का निर्माण हुआ है । मौके पर पूर्व मंत्री रामचन्द्र सहिस, जिप उपाध्यक्ष अशोक साव, आजसू केन्द्रीय सचिव हरेलाल महतो, कार्तिक महतो, खगेन महतो, माकङ महतो आदि उपस्थित थे ।