सरायकेला : खरसावां विधायक दशरथ गागराई ने खरसावां-रड़गांव सड़क का निर्माण कार्य अब पूर्ण नहीं होने का मामला विस में उठाया. बुधवार को तारांकित प्रश्न के जरिये विधायक दशरथ गागराई ने कहा कि खरसावां-रड़गांव पथ के निर्माण के साथ ही एक तरफ से पीच उखडने लगी है. इससे लोगों को आवागमन में परेशानी हो रही है.
11 वर्षों बाद भी सडक का निर्माण कार्य पूर्ण नहीं हुआ है. उन्होंने सरकार से सवाल करते हुए पुछा कि खरसावां-रड़गांव पथ निर्माण कार्य को गुणवत्ता पूर्ण मानकों के साथ सरकार कबतक पूरा करायेगी? इसपर पथ निर्माण विभाग की ओर से लिखित उत्तर में कहा गया है कि 29.41 किमी लंबी खरसावां-रड़गांव पथ की परियोजना विलंबित है. संवेदक को उक्त कार्य के लिये डिबार किया गया था. उच्च न्यायालय द्वारा निरस्त किया गया है. संवेदक द्वारा खराब अंश का सुधार किया जा रहा है. मुख्य अभियंता (यातायात) की अध्यक्षता में विशेष दल से उक्त पथ की जांच कराकर तदनुसार कार्रवाई की जा सकेगी.
अब रास्ता बदल कर आवागमन कर रहे है लोग
खरसावां से रड़गांव तक सड़क बनने के बाद से खरसावां के अधिकांश लोग रांची, बुंडू, तमाड आदि क्षेत्रों में जाने से लिये इसी सड़क का उपयोग करते थे. परंतु अब सड़क जर्जर होने के कारण लोग रास्ता बदल कर सरायकेला, कांड्रा, चौका होते हुए आवागमन कर रहे है. ऐसे में लोगों को रांची जाने के लिये करीब 50 किमी. की अधिक दूरी तय करनी पड़ रही है. स्थाननीय लोगों ने जल्द से जल्द सड़क का गुणवत्ता के साथ सड़क का निर्माण कार्य पूर्ण कराने की मांग की है. करीब 52 करोड़ की लागत से सड़क का निर्माण कार्य 2012-13 से चल रही है. अबतक पूर्ण नहीं हो सकी है. करीब 29.41 किमी लंबी यह सड़क खरसावां को रड़गांव के पास टाटा-रांची राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-33 से जोड़ती है.