सरायकेला – खरसावां : जिले के राजनगर थाना अन्तर्गत खैरकोचा समशान घाट के समीप पलास के पेड़ से झूलता एक युवक का शव देखा गया । पुलिस मामला को आत्महत्या के रूप में देख रही है और मामले की जांच में जुटी है । राजनगर थाना के छोटा खीरी के रहने वाले 23 वर्षीय राकेश महतो का शव खैरकोचा श्मशान घाट के समीप पेड़ से लटकता हुआ मिला। वहीं इसकी सूचना राजनगर पुलिस को आज सुबह मिली जिसके बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सरायकेला भेज दिया। मृतक राकेश महतो के पिता अजीत महतो ने बताया कि कुछ दिन से उनकी दिमागी हालत ठीक नहीं थी। मंगलवार की शाम वह घर से निकला लेकिन रात को घर नहीं लौटा। परिवार वालों ने खोजबीन की जिसके बाद सुबह परिवार के सदस्यों को सूचना मिली कि उसका शव खैरकोचा शमशान घाट के समीप एक पेड़ पर लटका है।