Home » Saraikela-Kharshwan : 13 मई को सिंहभूम व खूंटी संसदीय सीट के लिए होगा मतदान, रांची सीट के लिये वोटिंग 25 को, आदर्श आचार संहिता के अनुपालन पर जोर
Saraikela-Kharshwan : 13 मई को सिंहभूम व खूंटी संसदीय सीट के लिए होगा मतदान, रांची सीट के लिये वोटिंग 25 को, आदर्श आचार संहिता के अनुपालन पर जोर
Saraikela : लोकसभा चुनाव का बिगुल बजते ही सरायकेला-खरसावां जिले में भी चुनावी सरगर्मी तेज होने लगी है. इस जिले में दो चरणों में लोकसभा का चुनाव होगा. इसके तहत जिले के सिंहभूम संसदीय क्षेत्र अंतर्गत आनेवाले संपूर्ण सरायकेला विधानसभा एवं खूंटी संसदीय क्षेत्र अंतर्गत आनेवाले पूरे खरसावां विधानसभा क्षेत्र में चौथे चरण में 13 मई को मतदान निर्धारित है. वहीं, सरायकेला-खरसावां जिले का पूरा ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र रांची संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आता है, इसके लिये छठे चरण में आगामी 25 मई मतदान होगा. इस बीच सरायकेला-खरसावां जिला प्रशासन ने चुनाव को लेकर हर तरह की तैयारियां कर ली है. शनिवार की शाम जिले के उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला और पुलिस अधीक्षक मनीष टोप्पो ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी दी. (नीचे भी पढ़ें)
उन्होंने कहा कि आदर्श आचार संहिता का अनुपालन सुनिश्चित हो, इस पर जिला प्रशासन का पूरा जोर रहेगा. उन्होंने बताया कि 13 मई को सिंहभूम और खूंटी संसदीय सीट के लिए मतदान होंगे. इसकी अधिसूचना 18 अप्रैल से प्रभावी होगी. नामांकन की अंतिम तिथि 25 अप्रैल होगी, 26 अप्रैल को स्क्रूटनी और 29 अप्रैल को नाम वापसी की अंतिम तिथि निर्धारित है. वहीं, रांची संसदीय सीट के अंतर्गत ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र आता हैं. यहां 25 मई को वोटिंग होगी. इसके लिए 19 अप्रैल को अधिसूचना जारी होगी, जबकि नामांकन की अंतिम तिथि 6 मई होगी. वहीं 7 मई को स्क्रूटनी और 9 मई को नाम वापसी की अंतिम तिथि होगी. उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला ने कहा कि चौथे चरण में होने वाले सिंहभूम एवं खूंटी संसदीय क्षेत्र चुनाव के लिए सरायकेला विधानसभा क्षेत्र में 431 एवं खरसाल विधानसभा क्षेत्र में 282 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जबकि छठे चरण में होने वाले रांची संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के मतदान के लिए जिले के ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र में 340 मतदान केंद्र बनाए गए हैं.