सरायकेला
सरायकेला-खरसावां जिले के चांडिल डैम पुनर्वास कार्यालय के पास पिछले नौ दिनों से अनशन पर बैठे विस्थापितों के बीच एक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर घुस गया. इस घटना में नौ लोग घायल हो गए. घटना की सूचना मिलते ही आजसू केंद्रीय कार्यसमिति सदस्य हरेलाल महतो मौके पर पहुंचे और सभी घायलों को पहले चांडिल अनुमंडल अस्पताल भिजवाया. जहां से सीधे सभी को जमशेदपुर के टीएमएच रेफर कराया. घायलों में राकेश रंजन महतो, छत्रमोहन गोराई, मतला गोराई, प्रशांत महतो, सीताराम गोराई और निरंजन महतो के अलावा अन्य लोग शामिल हैं. घायलों में दो स्थानीय पत्रकार भी शामिल हैं.
इधर मामले की सूचना मिलते ही ईचागढ़ विधायक सविता महतो, रांची के सांसद संजय सेठ के प्रतिनिधि के रूप में जमशेदपुर से भाजपा नेता कुलवंत सिंह बंटी भी टीएमएच पहुंच गए और घायलों का हाल जाना. उन्होंने डॉक्टरों से सभी घायलों को बेहतर चिकित्सकीय सुविधा मुहैया कराने की का निर्देश दिया. फिलहाल सभी का इलाज टाटा मुख्य अस्पताल में चल रहा है. घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है. अनशन पर बैठे विस्थापित के दुर्घटना के शिकार होने की खबर पाकर सांसद संजय सेठ ने तुरंत सरायकेला के उपायुक्त अरवा राजकमल को किसी भी घायल को इलाज के लिए पैसा न लगने और बेहतर से बेहतर इलाज करने की समुचित व्यवस्था करने को कहा. बता दें कि चांडिल डैम के विस्थापित राहत और पुनर्वास को लेकर डैम साइड में बीते नौ दिनों से लगातार अनशन पर बैठे थे.