Home » Saraikela : क्षेत्रीय गौड़ समाज का वार्षिक वनभोज सह मिलन समारोह आयोजित, सामाजिक मुद्दों पर हुई परिचर्चा, 23 जनवरी के संकल्प दिवस को सफल बनाने का निर्णय
Saraikela : क्षेत्रीय गौड़ समाज का वार्षिक वनभोज सह मिलन समारोह आयोजित, सामाजिक मुद्दों पर हुई परिचर्चा, 23 जनवरी के संकल्प दिवस को सफल बनाने का निर्णय
सरायकेला : सरायकेला प्रखंड के मुरुप स्थित दैवी स्थल माता ठाकुरानी दरह परिसर में रविवार को क्षेत्रीय गौड़ समाज महालिमोरूप की वार्षिक वनभोज सह मिलन समारोह का आयोजन हुआ. मिलन समारोह में उपस्थित क्षेत्रीय गौड़ समाज व गौड़ सेवा संघ के पदाधिकारियो ने माता ठाकुरानी देवी की पूजा अर्चना कर समाज व परिवार के सुख शांति व समृद्धि की मंगलकामना की. वनभोज के दौरान सामाजिक गतिविधियों पर परिचर्चा करते हुए विभिन्न मुद्दों पर विचार विमर्श किया गया. वनभोज के दौरान 23 जनवरी को राजनगर के सिजुलता में आहूत गौड़ सेवा संघ के संकल्प दिवस को सफल बनाने का निर्णय लिया गया. संकल्प दिवस को ऐतिहासिक बनाने में समाज के महिला, पुरुष, बुजुर्ग सभी वर्ग के समान सहभागिता पर जोर दिया गया. इस दौरान संकल्प दिवस के आयोजन की तैयारियों पर मंथन कर अंतिम रूप देने का विचार किया गया. वनभोज में मुख्य रूप से उपस्थित गौड़ सेवा संघ के केंद्रीय महासचिव पितोवास प्रधान ने कहा समाज के सर्वांगीण विकास के लिए उच्च शिक्षा व आपसी एकजुटता जरूरी है. उन्होंने कहा वर्तमान समय मे समाज के सम्पूर्ण विकास को लेकर सभी वर्ग की सहभागिता आवश्यक है. उन्होंने गौड़ सेवा संघ द्वारा समाज हित मे किये जा रहे विभिन्न कार्यक्रमो की विस्तृत जानकारी दी. (नीचे भी पढ़ें)
क्षेत्रीय गौड़ सेवा संघ के सचिव नागेश्वर प्रधान ने कहा समाज के सर्वांगीण विकास के लिए सभी लोग एक मंच पर आए. वनभोज सह मिलन समारोह का संचालन केंद्रीय सह सचिव कृष्ण कुमार प्रधान ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन केंद्रीय प्रवक्ता उमाकांत प्रधान ने किया. मौके पर गौड़ सेवा संघ के उपाध्यक्ष नेबु प्रधान, अशोक गौड़, सिरीश बेहरा, अशोक प्रधान, नागेश्वर प्रधान, जगन्नाथ प्रधान, हेमसागर प्रधान, कृष्ण प्रधान, मुरली प्रधान, गोपीनाथ प्रधान, उमाकांत प्रधान, ओमप्रकाश प्रधान, देवीदत्त प्रधान, योगेश प्रधान, विष्णु प्रधान, शम्भूनाथ प्रधान, विजय प्रधान, नागेश प्रधान, आशीष प्रधान, अजीत प्रधान व प्राणकृष्टो प्रधान समेत अन्य उपस्थित थे.