सरायकेला : सरायकेला जिले के मुड़िया पंचायत में भू-माफियाओं ने फर्जीवाड़ा कर 5 एकड़ भूमि की फर्जी डीड तैयार कर म्यूटेशन एवं रजिस्ट्री करने के मामले में सरायकेला अंचल कार्यालय की भी संदिग्ध भूमिका सामने आई है. जहां देर रात अंचल कार्यालय में एक साथ 60 साल का बकाया जमीन के रेंट को काटा गया है.
मुड़िया मौजा अंतर्गत खाता नंबर 63, प्लॉट संख्या 235, कुल रकवा 5 एकड़ 11 डिसमिल है. इसे भू-माफियाओं ने सरायकेला रजिस्ट्री कार्यालय में दाखिल कर 9 अप्रैल को रजिस्ट्री कराया है. अब इस मामले में अंचल कार्यालय ने भी खेला किया है. दो दिन पूर्व देर रात 10 बजे उक्त जमीन का 60 वर्षों का गलत तरीके से बकाया मालगुजारी एक साथ एक रात में ही अंचल कार्यालय द्वारा काटकर जमा किया गया है. जबकि जमीन की रैयतदार अनीता देवी ने भी दावा किया है कि वह प्रतिवर्ष जमीन का रेंट लगान चुका रही हैं. इसके दस्तावेज भी उनके पास है.
डीसी तक पहुंचा मामला
मामला पूर्व में ही सरायकेला उपायुक्त के पास पहुंचा हुआ था. एक बार फिर गम्हरिया प्रखंड उप-प्रमुख कियाम हुसैन ने सरायकेला अंचल के गड़बड़झाला को उपायुक्त के समक्ष उठाया है. रैयतदार अनीता देवी के माध्यम से उपायुक्त को एक बार फिर लिखित शिकायत की गई है. बताया है कि जमीन माफियाओं ने फर्जी डीड, रेंट लगान तैयार कर जमीन का जितेंद्र गर्ग नामक व्यक्ति के नाम डीड तैयार करवाया है. इसमें रणजीत सिंह एवं कौशल अग्रवाल नामक दो व्यक्तियों को भी शामिल कराया गया है. दोनों सहयोगी हैं.
नामांतरण के लिए दिया गया है आवेदन
जमीन की रैयतदार अनीता देवी ने बताया कि उनकी बहनों ने मिलकर जमीन का नामांतरण अपने नाम करने का आवेदन अंचल कार्यालय सरायकेला में दिया है. जमीन माफियाओं द्वारा जबरन उनकी जमीन को अपने नाम पर फर्जी कागजात बनाकर किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि इस भूखंड में पंजी 2 में इनके दादा स्वर्गीय जसवंत सिंह का नाम आज भी अंकित है. ये सभी बहनें मिलकर जमीन मालगुजारी जमा कर रही है. बावजूद इसके फर्जीवाड़ा कर जमीन हड़पने का प्रयास किया जा रहा है.
उप-प्रमुख ने सीओ पर लगाए गंभीर आरोप
मामले को लेकर गम्हरिया प्रखंड उप प्रमुख कियाम हुसैन ने सरायकेला अंचल अधिकारी प्रवीण कुमार सिंह पर जमीन दलालों के साथ मिलकर फर्जी दस्तावेज तैयार कर जमीन जबरन बेचे जाने का आरोप लगाया है. इन्होंने कहा कि 60 साल के मालगुजारी को एक रात में अचानक सीओ कार्यालय द्वारा काटकर जमा किया गया है. अपने आप में पूरे राज्य में एक अनोखा मामला है. भूखंड पर एक बड़ी फैक्ट्री लगने वाली है जिसके एवज में इस तरह का खेला किया जा रहा है.