सरायकेला :सरायकेला स्वास्थ्य विभाग द्वारा वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम के तहत शनिवार से जिले में सर्वजन दवा सेवन कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया है. कार्यक्रम के तहत जिले के 1756 केंद्रों पर दो वर्ष से उपर के लोगों को एमडीए-आईडीए की गोली दी जाएगी. इसमें मुख्य रूप से फाइलेरिया से बचने के लिए एवं कृमि नाशक एल्बेंडाजोल की दवाई के साथ अन्य दवाई उपलब्ध कराई जा रही है.
जिले में 25 अगस्त तक 12 लाख लोगों को दवाई उपलब्ध करने का लक्ष्य रखा गया है. सदर अस्पताल में शनिवार को वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम के तहत सर्वजन दवा सेवन कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. उप विकास आयुक्त प्रभात कुमार ने दवाई खाकर तथा दीप जलाकर इस कार्यक्रम का शुभारंभ किया.
हो सकती है सिर दर्द, उल्टी या चक्कर आने की शिकायत
मौके पर उप विकास आयुक्त प्रभात कुमार ने कहा कि 25 अगस्त तक चलने वाले इस अभियान में स्वास्थ्य विभाग द्वारा शत प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने का उद्देश्य है. 1756 केंद्र बनाए गए हैं. इसमें आंगनबाड़ी और स्कूल शामिल हैं. मुख्य रूप से 2 वर्ष से उपर सभी लोगों को यह दवा दी जाएगी. इसमें गंभीर बीमारी से ग्रसित लोग, गर्भवती माताएं एवं दो वर्ष से कम उम्र के बच्चों को दवाई नहीं दी जाएगी. दवाई सेवन करने के पश्चात सिर दर्द, उल्टी या चक्कर महसूस हो सकते हैं. परंतु इसमें डरने की आवश्यकता नहीं है. अगर ऐसे लक्षण होते हैं तो स्वास्थ्य विभाग से पुनः संपर्क कर सकते हैं. कार्यक्रम का संचालन डीपीएम निर्मल दास द्वारा किया गया जबकि इस कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग के कई सहिया एवं स्वास्थ्यकर्मी मौजूद थे.