सरायकेला : सरायकेला में इस साल नए रथ से भगवान श्री जगन्नाथ अपने अग्रज बलभद्र तथा बहन सुभद्रा के साथ अपनी मौसी गुंडिचा के घर पधारेंगे. रथ निर्माण कार्य अक्षय तृतीया से प्रारंभ होगी. ओडिशा कोणार्क के गुरु प्रसाद एवं टीम ने सरायकेला जगन्नाथ मंदिर पहुंचकर श्री जगन्नाथ सेवा समिति के साथ बैठक की. रथ निर्माण को लेकर सभी तैयारियां पर बिंदुवार चर्चा की गई.
अनुभवी कारीगरों को किया आमंत्रित
बैठक के बाद समिति के अध्यक्ष राजा सिंहदेव ने बताया कि इस वर्ष भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा के लिए नया रथ बनाने का निर्णय लिया गया है. इसके लिए कोणार्क ओडिशा से आए अनुभवी कारीगरों को आमंत्रित किया गया है. उन्होंने कहा कि बैठक में रथ निर्माण को लेकर अंतिम सहमति बन चुकी है.
अक्षय तृतीया से होगा रथ निर्माण कार्य शुरू
कोणार्क, ओडिशा से आए कारीगर अक्षय तृतीया से रथ बनाने का कार्य प्रारंभ करेंगे. समिति का लक्ष्य है कि नेत्र उत्सव तक नया रथ पूरी तरह तैयार हो जाए. रथ निर्माण के इस महत्वपूर्ण निर्णय से क्षेत्र के श्रद्धालुओं में उत्साह देखा जा रहा है. समिति ने बताया कि श्री जगन्नाथ रथ यात्रा को भव्य बनाने के लिए सभी तैयारियां की जा रही है.