सरायकेला : जमशेदपुर सिटी एसपी मुकेश लुणायत ने सरायकेला-खरसावां जिले के नये एसपी के रूप में प्रभार लिया. इस दौरान पुलिस अधीक्षक मुकेश लुणायत ने कहा कि सरायकेला-खरसावां जिले के लोगों को एक पीपल्स फ्रेंडली, रेस्पॉन्सिव, प्रोफेशनल एवं सेंसिटिव पुलिसिंग उपलब्ध कराना है ताकि आम जनता एवं पुलिस के बीच की दूरी को कम किया जा सके. उन्होंने कहा कि समाज को अपराध मुक्त बनाना उनकी प्राथमिकता है. अलग-अलग थाना क्षेत्र में अलग-अलग अपराध से संबंधित आंकड़े होंगे, उन सभी अपराधों पर अंकुश लगाना है. सभी प्रकार की घटनाओं पर अंकुश लगाना उनकी प्राथमिकता है. आपराधिक मामलों का त्वरित गति से उद्वेदन करना तथा लंबित मामलों का निपटारा करना भी उनकी प्राथमिकता रहेगी. (नीचे भी पढ़ें)
उन्होंने कहा कि सरायकेला-खरसावां जिला पूर्व में अति नक्सल प्रभावित जिला रहा है और वर्तमान में अंतिम चरण में नक्सल की लड़ाई चल रही है. नक्सलियों को खत्म करना मेरी प्राथमिकता रहेगी. अनुसंधान के क्षेत्र में एक जुलाई से जो नए कानून लागू हुए हैं उनकी मूल भावनाओं को ध्यान में रखते हुए वैज्ञानिक तरीके से तथा प्रोफेशनल तरीके से मामलों का अनुसंधान हो, इस पर विशेष जोर रहेगा. इस मौके पर पूर्व पुलिस अधीक्षक डॉ मनीष टोप्पो ने कहा कि उनकी बहुत छोटी सी कार्यकाल रही है. इस कार्यकाल में सरायकेला वासियों को बेहतर पुलिसिंग देने का काम किया गया है. मौके पर डीएसपी, एसडीपीओ एवं सभी थाना प्रभारी उपस्थित रहे. यहां बता दे कि बतौर सिटी एसपी मुकेश कुमार लुणायत का जमशेदपुर में कार्यकाल बेहद सराहनीय रहा. वहां उन्होंने ग्रामीण एसपी के रूप में भी अपनी सेवा दी है. बतौर जिला एसपी उनका यह पहला पदस्थापन है.