सरायकेला : राज्य में जेएलकेएम की तर्ज पर राष्ट्रीय कोल सेना का गठन किया जा रहा है. एक जनवरी 2025 को शहीद दिवस के अवसर पर खरसावां में राष्ट्रीय कोल सेना गठन को लेकर सभी प्रकार की औपचारिकता पूरा कर लिया जाएगा तथा उसी दिन कमेटी की विस्तारीकरण एवं अन्य मुद्दों से संबंधित सभी प्रकार की औपचारिकता भी पूरा किया जाएगा. राष्ट्रीय कोल सेना के संरक्षक गणेश गागराई, अध्यक्ष विष्णु बानरा, महासचिव कोल झारखंड बोदरा तथा कोषाध्यक्ष सुंदर बानरा हैं. उन्होंने सरायकेला में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर राष्ट्रीय कोल सेना गठन को लेकर जानकारी दी है. अध्यक्ष विष्णु बानरा कहा कि जेएलकेएम जिस तरह से कुडमी समुदाय को संगठित करने में लगी हुई है उसी प्रकार राष्ट्रीय कोल सेना पूरे राज्य में ‘हो’ समुदाय को संगठित करने का काम करेगी. उन्होंने कहा कि हालांकि वर्तमान में यह संगठन केवल सामाजिक मुद्दों के साथ-साथ पिछड़ी व दलित वर्गों को न्याय दिलाने के लिए काम करेगी. परंतु आने वाले दिनों में यह संगठन एक राजनीतिक संगठन के रूप में विकसित किया जाएगा. जिसका मुख्य उद्देश्य है पूरे राज्य में हो समुदाय को एकजुट कर उनका प्रतिनिधित्व करना है. उन्होंने कहा कि झारखंड में ‘हो’ समुदाय का प्रतिनिधित्व कोई दूसरा समुदाय करें यह सही नहीं है.