सरायकेला : नेशनल लोक अदालत को लेकर जिला व्यवहार न्यायालय में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश रामाशंकर सिंह के नेतृत्व में बुधवार को ज्यूडिशियल ऑफिसर्स की मीटिंग न्यायालय में हुई.
इस मीटिंग में नेशनल लोक अदालत के आयोजन और इसके लिए आवश्यक तैयारियों पर चर्चा की गई. नेशनल लोक अदालत 8 मार्च को आयोजित की जाएगी, जिसमें विभिन्न प्रकार के मामलों का निराकरण किया जाएगा. इस अवसर पर माननीय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने कहा कि नेशनल लोक अदालत का उद्देश्य न्यायपालिका में लंबित मामलों को कम करना और न्याय की प्रक्रिया को तेज करना है. यह आयोजन न्यायपालिका में सुधार के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है और इसके परिणामस्वरूप न्यायपालिका में पारदर्शिता और कुशलता में वृद्धि होगी. बैठक में प्रधान न्यायाधीश कुटुंब न्यायालय, एडीज-1, सीजेएम, एसडीजेएम के अलावा चांडिल के न्यायिक पदाधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से जुड़े रहें.