सरायकेला : जिले के सीनी ओपी के कमलपुर गांव में फिरोजा खातून की आत्महत्या के मामले में नया मोड़ आया है. इस मामले को मायके पक्ष ने हत्या का मामला करार देते हुए थाने में शिकायत दर्ज कराई है. मामले के शिकायतकर्ता मृतका के पिता मोहम्मद जेहारुद्दीन ने दामाद मोहम्मद सद्दाम समेत चार लोगों पर लिखित शिकायत दर्ज कराई है. मामले का मुख्य साजिशकर्ता फिरोजा खातून के ससुर मुख्तार अहमद को बताया गया है. वहीं, पुलिस ने इस मामले में तत्काल कार्रवाई करते हुए मोहम्मद सद्दाम को हिरासत में ले लिया है. उसके बाद उससे थाने में पूछताछ की जा रही है.
घर से बरामद हुआ था शव
बता दें कि मृतका फिरोजा खातून का शव सोमवार को पुलिस ने उसके घर से बरामद किया था. मृतका के पिता की लिखित शिकायत में कहा गया है कि सोमवार की शाम उसे फोन पर बताया गया कि उसकी पुत्री फिरोजा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. घर जाकर देखा कि पूरा मामला उसके विपरीत है. उसने सीनी ओपी मे अपने दामाद के अलावा पुत्री के देवर सज्जाद अंसारी उर्फ लादेन. सास राजेकुन एवं अपने समधी के दामाद गुलजार पर प्राथमिकी दर्ज करने के लिए लिखित शिकायत दी है. उसके बाद पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है.
इसे भी पढ़े-Jharkhand : महिलाओं व बच्चियों का पलायन रोकने को लेकर सरकार गंभीर : महुआ माजी