सरायकेला : पढ़ाई की तनाव से मुक्त रहने और बेहतर लाइफ स्टाइल अपनाने के उद्देश्य से एनआईटी कॉलेज में छात्रों के लिए ध्यान केंद्रित करने के लिए ऑनलाइन वेबीनार का आयोजन किया गया. हार्टफुलनेस संस्था के कमलेश पटेल द्वारा ऑनलाइन देश के सभी तकनीकी संस्थान के छात्रों के साथ जोड़कर उन्हें तनाव मुक्त रहकर पढ़ाई पर फोकस किया.
कार्यक्रम के आयोजक संस्थान के छात्र और मेडिटेशन कोच ऋषभ चौहान ने कहा कि वर्तमान समय में इंजीनियरिंग समेत तकनीकी संस्थान में पढ़ने वाले छात्रों पर पढ़ाई के अलावा अतिरिक्त बोझ पड़ता है. इसको लेकर छात्र तनाव ग्रसित रहते हैं. उन्हें तनाव से दूर रखने के उद्देश्य से यह कार्यक्रम विश्व भर में आयोजित किया जा रहा है. छात्रों को ऑनलाइन जोड़कर तनाव मुक्त रहने के गुर सिखाए जा रहे हैं.