सरायकेला: सरायकेला जिला पुलिस ने कुख्यात सागर लोहार समेत उसके गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है. यह सभी जमीन कारोबारी की हत्या के फिराक में थे. मामले का खुलासा सरायकेला पुलिस अधीक्षक डॉक्टर विमल कुमार ने एक प्रेस वार्ता में किया. उन्होंने बताया कि गिरोह के सदस्यों के पास से पुलिस ने हथियार भी बरामद किये हैं.
यह है मामला
प्राप्त जानकारी के अनुसार सभी जमीन कारोबारी की हत्या की योजना बना रहे थे. उसी बीच पुलिस को इसकी गुप्त सूचना मिल गई. उसके बाद सरायकेला के पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पुलिस की एक विशेष टीम का गठन किया गया. उस टीम ने छापेमारी कर कुख्यात सागर लोहार समेत उसके अन्य साथियों को धर-दबोचा.
इन्हें भी किया गया गिरफ्तार
पुलिस के हत्थे चढ़े सागर लोहार पर दर्जनों अपराधिक मामले दर्ज हैं. उसके अलावा इस मामले में पुलिस ने बबलू दास, राजू उर्फ भट्टा लोहार और भोलू उर्फ तारणी को गिरफ्तार किया है. उनके पास से तीन पिस्तौल और एक देसी कट्टा के अलावा दस जिंदा गोली व मोबाइल फोन भी पुलिस ने बरामद किया है. पुलिस के मुताबिक इनकी गिरफ्तारी सरायकेला जिले के आरआईटी थाना क्षेत्र व जमशेदपुर से की गई. इस आपराधिक गिरोह के सरगना सागर लोहार पर बबलू दास पर हत्या के अलावा गोली चालन और रंगदारी जैसे कई संगीन अपराधिक कांड विभिन्न थानों में दर्ज है.
छापेमारी दल में ये थे शामिल
पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराधियों के गिरफ्तारी को लेकर गठित किए गये छापामारी दल में मुख्य रूप से गम्हरिया थाना प्रभारी आलोक कुमार दुबे, सरायकेला प्रभारी अर्जुन उरांव, आरआईटी थाना प्रभारी सागर लाल महथा, सब इंस्पेक्टर प्रकाश रजक समेत सशस्त्र बल शामिल थे.
इसे भी पढ़ें-JAMSHEDPUR : एसएसपी ने क्राइम कंट्रोल के लिए शुरू की पहल