सरायकेला : सरायकेला-खरसावां जिले के कुचाई के बीडीओ साधु चरण देवगम की सरकारी गाड़ी शुक्रवार को दिन के दूसरे पहर दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस दुर्घटना में उनके मौसेरे भाई भोंजो सिंह बानरा की दर्दनाक मौत हो गई है. वे मुसाबनी के रहनेवाले थे. वहीं, बीडीओ साधु चरण देवगम और उनका वाहन चालक गंभीर रूप से घायल है. उसका नाम मायका सोय बताया जा रहा है, वह कुचाई के चौकीदार हैं. बताया जाता है कि दुर्घटना के वक्त गाड़ी वही चला रहे थे. वहीं, इस दुर्घटना में बीडीओ का दोनों हाथ भी टूट गया है. (नीचे भी पढ़ें)
उन्हें इलाज के लिए सरायकेला सदर अस्पताल ले जाया गया. यहां प्राथमिक उपचार करने के बाद चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए उन्हें जमशेदपुर रेफर कर दिया गया है. इस बीच घटना की सूचना मिलते ही सरायकेला जिले के उपायुक्त रविशंकर शुक्ला सदर अस्पताल पहुंचे और घायलों का हाल जाना. (नीचे भी पढ़ें)
मिली जानकारी के मुताबिक कुचाई के बीडीओ साधु चरण देवगम प्रखंड के अरूवा पंचायत की मुखिया के श्रद्धाकर्म में हिस्सा लेने जा रहे थे. उसी दौरान कुचाई खरसावां मुख्य मार्ग के अरूवा मोड के जिलिंगदा में सोना सिंचाई नहर के पुलिया में खरसावां की ओर से आ रही एक बस को बचाने के क्रम में उनकी सरकारी गाड़ी अनियंत्रित हो गई और पुलिया के डिवाइडर पर चढ़ गई. इससे यह दर्दनाक हादसा हुआ.